अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 12 बच्चे घायल

 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुआ गांव में सोमवार को सुबह 7 बजे बारिश के दौरान बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस में फसे बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। बस के पीछे का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। बस का चालक बाल बाल बच गया। उसको चोट नहीं आयी। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। जिसमें 12 बच्चे घायल हुए। अन्य सभी बच्चे भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही अभिभावक और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंच गया। अभिभावक अपने अपने बच्चों को स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराकर घर ले गये। घायलों में अनिष्का, आर्यन, अनन्या, इशिका, अंशिका, संजीत, मोहम्मद, प्रगति, साक्षी, अमन, कशिश, गुंजन अन्य बच्चे शामिल हैं। स्कूल की बस सुबह कुकुहां गांव से बच्चों को लेकर चौकी पिलखुआ गांव पहुंची थी। चौकी पिलखुआ गांव से भी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए चली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस गांव के मंदिर से जैसे ही आगे बढ़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी।

Related

डाक्टर 177775629590006881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item