बदलापुर में 11 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला
https://www.shirazehind.com/2023/08/11.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में निजी नियोजकों के सहयोग से 11 अगस्त 2023 का विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के विकास खण्ड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। मेले में निजी क्षेत्र की श्री गनेशा कंसल्टेट मैनपावर, संजीवनी अयुर्वेदिक, सूर्या एल0ए0डी0बल्ब, मैनकाइन्ड हेल्थ केयर एवं पोखराज हेत्थ केयर जैसी लगभग 12 कम्पनियॉ सम्मिलित होगी। इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई0टी0आई0 तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है। जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने बताया कि मेले से सम्बन्धित जानकारी आनलाईन वेब पोर्टल www.sewyojan.up.nic.in