1 से 30 सितम्बर तक सहकारी समितियों से किसानों को जोड़ने का चलेगा अभियान
https://www.shirazehind.com/2023/08/1-30.html
धर्मापुर, जौनपुर। सहकार से समृद्धि की योजना को साकार करने एवं अधिक से अधिक कृषकों को समिति का सदस्य बनाकर भारत एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु 1 से 30 सितंबर तक सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को साधन सहकारी समिति की सदस्यता दिलाई जाएगी।
उक्त बातें धर्मापुर ब्लॉक पर आयोजित बैठक में अपर जिला सहकारी अधिकारी सतीश चंद्र ने बैठक में कही। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, तौफीक, विकास सिंह, नंद लाल यादव, नागेंद्र कुमार सहायक विकास अधिकारी, नरेश कुमार, धर्मेंद्र राय, सागर साहू सहित धर्मापुर के सभी सचिव मौजूद रहे।