D.M ने किया लघु फिल्म हेलमेट का विमोचन

जौनपुर। डॉ0 रिजवी लर्नर्स अकैडमी के कैंपस में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट सीट बेल्ट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या ने संयुक्त रूप से रिमोट दबाकर फिल्म का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जागरूकता हेतु फैंसी ड्रेस में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लघु फिल्म के कलाकारों को सम्मानित किया।
              जिलाधिकारी ने कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपना जीवन बचाने के लिए लगाएं, हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा।
              पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे अपने माता-पिता कहें कि वे जब भी गाड़ी चलाएं हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं और माता-पिता 18 साल से अधिक होने  उपरांत ही उन्हें गाड़ी चलाने दे और हेलमेट के साथ ही स्कूल/कॉलेज भेजें ।
             सभी अतिथियों का स्वागत सीओ ट्रैफिक देवेश सिंह ने किया। आभार ट्रैफिक इंस्पेक्टर जौनपुर जी.डी. शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।
               इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, आर आई अनुपम सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. विवेक साल्वेशन हॉस्पिटल से डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव, सूरज सेठ, डॉ. जंग बहादुर सिंह, राकेश श्रीवास्तव अनुज शर्मा, अंजना सिंह, रमेश सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, डॉ. प्रिया सिंह, एक्टर आशीष माली, काजोल सोनकर, सरला महेश्वरी, हिमांशु राय, मनीष शेट्टी, राजकुमार सिंह, दीपक श्रीवास्तव, पंकज, राहिल शेख, इमरान इराकी, सबा, नीतू, रहमान, राखी सिंह, शोभना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6320585565763801137

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item