गैगेस्टर व हिस्ट्रीशीटरों के घर दविश देने पहुंची पुलिस, हड़कंप
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देश के क्रम मे बुधवार की भोर मे थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ खानापट्टी गांव मे हिस्ट्रीशीटर अमलेश सिंह 'गब्बर' के घर पहुंचे। वहां परिजनों ने बताया कि गब्बर ननिहाल गया है। परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर फोर्स गांव के अन्य मनबढ़ युवको के घर भी जाकर पूछताछ की। भोर मे ही पुलिस के दर्जनों वाहनो के सायरन से गांव मे खलबली सी मच गई। लोग तरह- तरह के कयास लगाने लगे।
फोर्स वहां से गैगेस्टर के आरोपित शेरवाँ गांव निवासी साहबलाल, दुदौली गांव निवासी गैगेस्टर आनंद मिश्रा, भुवाँकला गांव के बृजेश सिंह, राजकुमार सिंह 'मुन्ना ', दीपक सिंह 'टीटू ', अमन सिंह ' छोटू', के घर जाकर दविश दी। पुलिस टीम अन्य मामले की जानकारी के लिए संदिग्ध लोगो के यहां छापेमारी की। बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि समाज मे आसामाजिक तत्व है वो कानून से बच नहीं पायेगे। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के यहां खलबली मच गई है।