शादी शुदा महिला को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_980.html
खेतासराय(जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी शुदा महिला को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को रविवार को पुलिस ने आयरमानिस ढाबे से गिरफ्तार कर लिया । आरोपित सर्विलांस के इनपुट पर पुलिस के शिकंजे में आया । आईटीएक्ट समेत अन्य धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया ।
एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि थानां क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक युवक द्वारा अज्ञात नम्बर से एक विवाहित महिला को अश्लीलत कमेंट व्हाट्सएप पर भेजा गया । बार बार मना करने के बाद भी क्रम जारी रहा । परिजनों द्वारा थाना में शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने तफ़्तीश को आगे बढ़ाया तो युवक की पहचान प्रकाश में आई । रविवार की दोपहर मय पुलिस फ़ोर्स के साथ आरोपित मो हसन अस्करी पुत्र सालिम निवासी मिल्लत नगर शाहगंज को आयरमानिस ढाबे के पास से दबोच लिया । वह मूल रूप से कोहड़ा थाना पवई आजमगढ़ का निवासी है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह, संदीप यादव समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे ।