अकबरपुर में गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_968.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव में जिला सेवा प्रमुख जितेंद्र सिंह के आवास पर गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम सरसंचालक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार व द्वितीय सरसंचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित से हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला सह बौद्धिक प्रमुख मनोज गिरी ने गुरु पूजन कर उपस्थित लोगों को संघ में बारे में जानकारी साझा किया। इस अवसर पर राजेंद्र बहादुर सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, रामजतन सिंह, अरविंद सिंह, राजीव यादव, प्रवेश सिंह, प्रांजल सिंह, आयुष सिंह, शरद प्रताप सिंह, जोखन खैरवार, सुरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।