बेखौफ बदमाशो ने कलाकार दम्पत्ति के साथ की लूटपाट

जौनपुर। बेखौफ बाइक सवार बदमाशो ने बीती रात टीडी कालेज के पास प्रख्यात भजन गायक राहुल पाठक की पत्नी का पर्स छिनकर फरार हो गये। वारदात के समय राहुल पाठक अपनी पत्नी के साथ पैदल ही अपने घर वापस लौट रहे थे। पर्स में रूपये पैसे, मोबाइल और कुछ जरूरी समान था। राहुल ने अपनी शिकायत लाइनबाजार थाने में दर्ज करा दिया है। मालूम हो कि श्री पाठक दोनो आंखो से दिव्यांग है। उनकी पत्नी भी भजन गायक है। 

पीड़ित राहुल पाठक के अनुसार शनिवार की रात करीब सवा दस बजे वे अपनी पत्नी सविता पाठक के साथ रोडवेज की तरफ से पैदल ही अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच टीडी कालेज टीचर्स कालोनी पास पहुंचे थे पीछे आये बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने उनकी पत्नी का पर्स छिनकर भाग निकले। वारदात के तुरंत बाद ही राहुल ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस राहुल की तहरीर लेकर बदमाशो की तलास कर रही है। राहुल के अनुसार पर्स में 45 सौ रूपये, जरूरी कागजात और माबाईल फोन था।  


Related

जौनपुर 7449638033107840707

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item