जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन ने पीएम को भेजा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_93.html
जौनपुर। विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने धरना देने के पश्चात जिला प्रशासन को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 23 सितंबर को दिल्ली कूच के संबंध में ज्ञापन सौंपा। फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण देश में संभावित गृह युद्ध रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर यह ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले सहित देश भर के कार्यकर्ता अपने जिले से कानून की मांग के समर्थन में हस्ताक्षरित समर्थन पत्रक लेकर 22 सितंबर को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर स्थित जेएसएफ कैम्प पर एकत्रित होंगे जहां से 23 सितंबर प्रातः 9 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की ओर रैली के रूप में कूच करेंगे। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने पर सहमति ना बनने की स्थिति में 23 सितंबर से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि फाउन्डेशन जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षों से अधिक समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में देश भर के 23 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में अभियान चला रहा है। अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक इन्द्रेश कुमार, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। ज्ञात रहे कि इस विषय में 9 अगस्त 2018 को भारत के राष्ट्रपति से संगठन एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भेंट करके उन्हें कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संगठन का मांग पत्र सौंपकर सरकार द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया आरम्भ करने का अनुरोध किया था। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामप्रति मिश्रा फलाहारी महराज ने कहा कि देश की बढ़ती आबादी कहीं न कहीं से गृह युद्ध की सूचक सिद्ध हो सकता है जिसे रोकना भारत सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार के सहयोगी के रूप में हम सभी देशवासियों की महती भूमिका निभानी होगी, अन्यथा यूनान, मिश्र, रोम सहित अन्य देशों की भांति कहीं हिंदुस्तान का अस्तित्व ही न मिट जाय, इसलिए एकजुट होने की आवश्यकता है। इसी क्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कहा कि सरकार को तत्काल भारत में एनआरसी और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर संविधान में लागू कराये। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, रमेश सिंह, आर्जव पंडित, रमेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश तिवारी, अरविंद गुप्ता, आजाद शुक्ला, बालकृष्ण, सुधांशु विश्वकर्मा, कृष्णकांत साहू, जितेंद्र साहू, शशि साहू, रमेश शर्मा, सतेंद्र शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।