साहित्य के क्षेत्र में संजय किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_92.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद (कुटुंब संस्कार) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के जिला संयोजक संजय सिंह को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस दौरान श्री सिंह के साहित्य रचना की सराहना की गई। कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव, यूपी सिंह, पंकज सिंह, शरद साहू, शिव गुप्ता, अतुल जायसवाल, अवधेश गिरी समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।