छात्रों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर लगेगा कैंप
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_91.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया है कि राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ द्वारा समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का आंकलन कर उन्हें दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जनपद में 22 मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना है। कैंप का आयोजन तहसील व ब्लाक स्तर पर किया जाएगा, जिसमें बीआरसी रामनगर में 12 जुलाई को, बीआरसी केराकत में 14 जुलाई को, बीआरसी मुंगराबादशाहपुर में 19 जुलाई, बीआरसी बदलापुर में 26 जुलाई, बीआरसी शाहगंज में 28 जुलाई, बीआरसी सिकरारा में 2 अगस्त, बीआरसी मड़ियाहूं में 4 अगस्त, बीआरसी जलालपुर में 9 अगस्त, बीआरसी सुजानगंज में 11 अगस्त, रिसर्च सेंटर डायट में 18 अगस्त, बीआरसी सिरकोनी में 23 अगस्त, बीआरसी बक्सा में 25 अगस्त, बीआरसी डोभी में 30 अगस्त, बरसठी में 01 सितंबर, रामपुर में 08 सितंबर, खुटहन में 13 सितंबर, मुफ्तीगंज में 15 सितंबर, मछलीशहर में 20 सितंबर, करंजकला में 22 सितंबर, महाराजगंज में 27 सितंबर, धर्मापुर में 29 सितंबर एवं सुइथाकला में 04 अक्टूबर को बीआरसी पर मेडिकल एसेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।