सख़्त सुरक्षा में निकला अलम का जुलूस
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_902.html
खेतासराय(जौनपुर) नगर में बुधवार को सातवीं मोहर्रम का जुलूस पुलिस के कड़ी सुरक्षा में निकला । हज़रत अब्बास अलमबरदार की याद में अलम का जुलूस अलग अलग ग्रुप में शहीदी चौक से शुरू हुआ । विभिन्न चौक होकर ताजियेदार शाम को इमामबाड़ा पहुँचकर फ़ातिहा पढ़ा । सुरक्षा की कमान डीएसपी शाहगंज शुभम तोदी खुद संभाले हुए थे ।
जुलूस में शामिल ताजियेदारो द्वारा तबल बजाते चल रहे थे, जगह जगह लोगों ने शर्बत और तबर्रुक भी तकसीम किया गया । देढ़ दर्जन ताजियेदारो का समूह सायंकाल इमामबाड़ा पहुँचकर फ़ातिहा पढ़ा । पुनः उसी मार्ग ताजियेदार अपने अपने चौक पहुँचे । जुलूस का नेतृत्व मो असलम खान, महमूद खान और जुबेर इदरीसी ने संयुक्त रूप से किया । सुरक्षा के लिहाज़ से एसएचओ राजेश कुमार यादव चक्रमण करते दिखे । एलआईयू के अधिकारी भी जुलूस पर नज़र गड़ाए रहे । यातायात में खलल न पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी चौकस दिखी ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से चेयरमैन वसीम अहमद, परवेज़ अंसारी, ज़ाहिद फारूकी, गुफरान फारूकी, सरफराज खां, तालिब अहमद, राजू समेत अन्य लोग रहे ।