देशवासियों तुम्हारे सुंदर कल के लिये हम अपने आज को कुर्बान किया है
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_895.html
जौनपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने कहा कि सरहद की सुरक्षा में तैनात जवान हमारे आपके परिवार से हैं। लौटकर आने पर उनका स्वागत करना चाहिये। सरहद पर लगे जवान हमारे लिये संदेश देते है कि देशवासियों तुम्हारे सुंदर कल के लिये हम अपने आज को कुर्बान किया है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले। वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा। कार्यक्रम में राष्ट्र के आन बान शान को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धापूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन डॉ. राजेश कुमार अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ने किया। इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. एनके सिंह आईएमए चेयरमैन, मेजर डॉ. एके मौर्य सेक्रेटरी, कर्नल अहलावत, कर्नल टीके राय, नायब सूबेदार केके सिंह, सूबेदार मेजर वेद प्रकाश सिंह, सूबेदार जेके सिंह, केके दूबे, सूबेदार मेजर बलराम सिंह, कमलेश राय, सुबाष सिंह प्रधानाचार्य, नपाप चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. राम सूरत मौर्य, सीओ सदर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।