डायट प्राचार्य ने बैठक में अनुपस्थितों के खिलाफ कार्यवाही का दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_840.html
जौनपुर। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के निर्देशानुपालन में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा जनपद के प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों का निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से आकलन कराया गया था जिसमें जनपद के 582 प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों की निपुण दक्षताएं 20 प्रतिशत से कम पायी गयी थीं। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में डायट प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा की अध्यक्षता में 20 प्रतिशत से कम निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापक तथा संकुल शिक्षक एवं एआरपी की कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसके क्रम में विकास खण्ड सिकरारा, सुजानगंज एवं सुइथाकला के प्रभारी प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापक, संकुल शिक्षक एवं ए०आर०पी० की बैठक डायट जौनपुर के सभागार में हुई। सुषमा मौर्या प्रधानाध्यापक प्रा०वि० अलीशापुर, अनन्त यादव शिक्षक संकुल प्रा०वि. उदरेजपुर, श्रीमतीनुपूर श्रीवास्वत शिक्षक संकुल प्रा०वि० गोहदा, पुष्पा यादव शिक्षक संकुल प्रा०वि० रंजीतपुर, नरेन्द्र प्रताप यादव शिक्षक संकुल प्रा०वि. नन्दरिया, संजय सिंह ए०आर०पी० सुइथाकला अनुपस्थित पाये गये। डायट प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने अनुपस्थित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।