महाराणा की लगेगी भब्य मूर्ति, सीएम योगी करेगे अनावरण
कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थित पत्रकार भवन मे शनिवार की देर राजपूत सेवा समिति के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक हुई। समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मे समिति के सदस्यों द्वारा जिले मे महाराणा प्रताप की भब्य मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई थी। जिसपर मंचसीन अतिथियों ने सहमति जताई थी। बताया कि समिति के सदस्यों ने जनसहयोग से मूर्ति निर्माण हेतु धनराशि एकत्रित करना शुरू कर दिया है। जन सहयोग से ही राजस्थान के सबसे मशहूर मूर्तिकार से मिलकर मूर्ति को आकार देने की बात हो गई है। नवंबर माह तक मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी। सदस्यों ने बताया कि स्थान चयन होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों ने जन सहयोग मे भागीदारी की बात की। समिति के सदस्यों ने बताया कि मूर्ति अनावरण की बात मुख्यमंत्री से हो चुकी है। अभी तिथि नहीं निर्धारित हुआ है।