गर्मी और उमस से स्कूली बच्चों का हाल बेहाल
जौनपुर। जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी से स्कूली बच्चों का हाल बेहाल है।सुबह से ही रही तीक्ष्ण धूप और उमस से बच्चे पसीने से तरबतर हो जा रहें हैं।यह विकास खंड मछलीशहर में मंगलवार की सुबह साढ़े छः बजे का दृश्य है जहां बच्चे सुबह ही तीक्ष्ण धूप में स्कूली वैन का इंतजार कर रहे हैं। बारिश न होने से तेज धूप के साथ- साथ उमस का भी सामना कर रहे हैं। पूरे मछलीशहर तहसील क्षेत्र में इस समय सूखे की स्थिति बन गई है। खेती किसानी के साथ- साथ कार्यालयों और विद्यालयों में गर्मी से कार्य प्रभावित हो रहा है।
ओवरलोड होने के कारण बिजली की आंख मिचौली जारी है तथा बिजली आने पर भी लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है। निजी विद्यालयों में तो बच्चों को भीषण गर्मी और उमस की समस्या से आते जाते रास्ते में दो- चार होना पड़ रहा है।निजी विद्यालयों में इंवर्टर और जनरेटर से पंखा कूलर आदि चलाकर कुछ सीमा तक मदद मिल जा रही है लेकिन परिषदीय विद्यालयों में स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों में पंखे तो हैं किन्तु वे बिजली के भरोसे हैं और बिजली का आना जाना इस समय राम भरोसे है।गिने चुने परिषदीय विद्यालयों में ही इंवर्टर की सुविधा है और जहां हैं भी वे बिजली के अभाव में पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में इस समय विभाग की ओर से निपुण लक्ष्य प्राप्त करने का अध्यापकों पर अच्छा खासा दबाव है लेकिन मौसम की बेरुखी से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और जो बच्चे विद्यालय आ रहें हैं वे भी पूरे मनोयोग से पठन-पाठन का कार्य नहीं कर पा रहे हैं।