पहली ही बरसात में धराशायी हो गयी भ्रष्टाचार की बाउण्ड्रीवाल
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_78.html
जौनपुर। बक्शा ब्लाक भटपुरा गांव में बना पंचायत भवन की बाउण्ड्रीवाल पहली ही बरसात में धराशायी हो गयी। ग्रामीणों की माने तो पंचायत भवन व दीवाल के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। घटिया सामग्री से बना यह सरकारी भवन बना है।
बताते चलें कि भटपुरा गांव स्थित पंचायत भवन का निर्माण विवादों से घिरा रहा निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने मानक की अनदेखी का आरोप लगाया था लेकिन तत्कालीन ग्राम सचिव ग्रामीणों की आवाज को दबाकर मनमानी ढंग से मानस के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग न करके पंचायत भवन का निर्माण करा दिया। ग्रामीणों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत भवन के निर्माण का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और आज दीवार गिरी है बहुत जल्द पंचायत भवन भी धराशाई हो जाएगा। इस संबंध में पूछने पर वर्तमान ग्राम सचिव चंद्रजीत ने बताया की बाउंड्री वाल ऊंची नीची जमीन के चलते गिरा है जिसे जल्द बनवा दिया जाएगा , उन्होंने दावा किया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हुआ है इसमें किसी तरह का संशय नहीं है।