नवाब हुसैन गर्ल्स कालेज परिसर में हुआ पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_766.html
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नवाब हुसैन गर्ल्स कालेज परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ जहां विद्यालय के प्रबंधक हाजी सेराज मेंहदी ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। साथ ही कहा कि पौधरोपण के साथ पौधे की लगातार देखभाल भी बहुत ज़रूरी है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या रम्भा सिंह, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, सर्वोदय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, बृजेश राजभर, आफताब अहमद, राकेश राजभर, सुशील अस्थाना, महेंद्र प्रताप सिंह, सैयद बेलाल, असलम इराकी, कोमल राजभर, मौलाना अबुदुल वहीद सहित माम लोग उपस्थित रहे।