पूरी रात नंगे पांव अज़ादारों ने किया जियारत, निकला जुलूस

 जौनपुर। शुक्रवार के दिन नौवीं मुहर्रम को जिले के सभी इमामबाड़ों व घरों में सजाये गये अजाखानों में मजलिस मातम व नौहे का सिलसिला पूरी रात जारी रहा। हज़्ारत इमाम हुसैन अ.स.की शहादत की याद में लोगों ने अपने घरों के अजाखानों में ताजिया व तुरबत रखकर कर्बला की शहीदों क ी नज्र व फातेहा दी। 

बलुआघाट, पुरानी बाजार, पानदरीबा, सिपाह, अटाला, सदर चुंगी, बाजारभुआ, मुफ्तीमुहल्ला, कटघरा, भंडारी, शाह का पंजा इमामबाड़ा, कल्लू मरहूम इमामबाड़ा, सदर इमामबाड़ा, कदम रसूल छोटीलाइन का इमामबाड़ों में पूरी रात नंगे पांव महिलाएं बच्चे व बूढ़े अजादारों ने जियारत करते हुए नौहा मातम किया। रात्रि में बलुआघाट से तुरबत का जुलूस निकला जो अपने कदीम रास्ते मानिक चौक अटाला होते हुए पुन: मीर सैयद अली इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ। वहीं पोस्तीखाना स्थित मीरसखावत अली इमामबाड़े से अंजुमन मजलूमिया ने सहन तुरबत का जुलूस निकाला जो रासमंडल मानिक चौक, अटाला, किला होते हुए पुन: इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ। कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में रात्रि से ही अजादार पहुंचकर जियारत कर रहे थे। पंजतनी कमेटी द्वारा यहां पर अजादारों के लिए विशेष इंतजाम किया गया था। गौरतलब हो कि नौवीं मुहर्रम को पूरी रात अजादार इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में नौहा मातम कर नजराने अकीदत पेश करते हैं। दसवीं मुहर्रम आशूर के दिन घरों में बने अजाखानों में रखे ताजियों व तुरबत को इमामबाड़ें मे लेजाकर जुलूस उठाकर सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में सुपुर्दे आब किया जायेगा। यहां शामे गरीबा की मजलिस आयोजित होती है। इस बार मजलिस को खिताब करने मौलाना डॉ.सैयद अबूजर अली मुजफ्फरपुर बिहार करेगें। सभासद तहसीन शाहिद ने बताया कि इस साल शामे गरीबां की मजलिस पूर्व क ी भांति निर्धारित समय पर शुरू होगी।

Related

जौनपुर 552792442684303364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item