मोहम्मद पीजी कालेज को मिला यह सौगात , छात्रों में खुशी की लहर
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_73.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज लगातार प्रगति के पथ पर है इस महाविद्यालय में जहां गुणवक्तायुक्त पढ़ाई के चलते प्रति वर्ष छात्रों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है वही खेलकूुद अन्य मामले में कालेज अव्वल आ रहा है।
कालेज की प्रगति व छात्र संख्या को देखते हुए इस वर्ष 5 यूपी बटालियन ने 130 कैडेटो की स्वीकृति दे दी है। अब इस कालेज के छात्र-छात्राएं एनसीसी की टेªनिंग लेकर देश की रक्षा में अपना योगदान देगें तथा समाज को नई दिशा देने का काम करेगें। यह जानकारी होते ही विद्यालय प्रशासन व छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
कालेज के प्रिंसपल डॉ अब्दुल कादिर खान ने बताया कि मेरे कालेज में हर विषय की पढ़ाई, एनएसएस और स्काउट की सुविधाएं छात्रो के लिए थी केवल एनसीसी न होने के कारण छात्र वंचित हो रहे थे। इस वर्ष से 5 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने 130 छात्र-छात्राओं को एनसीसी की टेªनिंग देने की स्वीकृति दे दिया है। अब हमारे कालेज की छात्र भी नेशन कैडेट कोर की टेªनिंग लेकर देश की सेवा कर सकेगें।