"शिक्षक संकुल कार्यशाला" में प्रतिभाग किये शिक्षक संकुल

जौनपुर। जनपद के शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय व निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु "शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि महानिदेशक के निर्देशानुसार शिक्षक संकुल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे सभी शिक्षक संकुल प्रशिक्षण लेने के बाद उसका सही उपयोग अपने विद्यालय को आदर्श व निपुण बनाने तथा अन्य विद्यालयों में उसका प्रयोग करके विद्यालय के बच्चों को शत—प्रतिशत निपुण बनाने का कार्य करेंगे। कुल 21 विकास खंडों तथा नगर क्षेत्र के 1095 शिक्षक संकुलों को कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाना है।

इसमें से करंजाकला, सुजानगंज, मुगराबादशाहपुर, रामपुर ब्लॉक के शिक्षक संकुल प्रतिभाग किये। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रवींद्र नाथ यादव, प्रवक्तागण वरुण यादव, अखिलेश मौर्य, नवीन सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, शिक्षक संकुल, ह्यूमाना के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण टीम में एस.आर.जी. के सदस्य डॉ अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, अजय मौर्य, डीसी दुर्गेश चंद पटेल, विशाल उपाध्याय, एआरपी सुशील उपायध्याय, डा. संतोष तिवारी, रुद्रसेन सिंह, पंकज यादव, सतीश यादव आदि शामिल रहे। अंत में प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागियों को निपुण शपथ दिलाकर प्रशिक्षण को समाप्त किया।

Related

जौनपुर 3173644320810604928

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item