बदलापुर पुलिस ने तमंचा संग युवक को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_710.html
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय के संचालन में थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश वांछित अभियुक्तों की चेकिंग के दौरान मिली सूचना पर चकरिया घाट के पास से सौरभ तिवारी उर्फ साकाल पुत्र मातादीन तिवारी निवासी ग्राम दुर्गापट्टी थाना बदलापुर को एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजकुमार राय के अलावा हे0का0 विश्वेश द्विवेदी, का0 शशि चौहान शामिल रहे।