दो चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_707.html
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय शर्मा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा 379/411 भादंवि से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरी गये माल को बरामद करते हुये मुकदमा किया गया। गिरफ्तार चोरों में बाबा उर्फ जिलानी पुत्र स्व. राममिलन बनवासी पिचसयी ग्राम बनपुरवा चतुर्भुजपुर थाना बरसठी एवं भोला बनवासी पुत्र बाबा उर्फ जिलानी निवासी ग्राम बनपुरवा चतुर्भुजपुर थाना बरसठी हैं। बरामद माल में हरे रंग बैटरी, प्रीमियम सोलर प्लेट हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 हरिश्चन्द्र प्रसाद के अलावा हे0का0 गुरूदयाल सिंह एवं का0 ओम प्रकाश यादव शामिल रहे।