वन विभाग ने पौधरोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_70.html
जौनपुर। वन विभाग के तत्वावधान में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कालेज में हुआ। कालेज परिसर में वृहद पौधरोपण हुआ। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि व अभिभावकों ने भाग लिया। डीएफओ प्रवीण खरे ने कालेज के मेधावियों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि स्कूल कॉलेज के जीवन से जो शिक्षा बच्चो को मिलती है, वह जीवन की दिशा और दशा बदल देती है। जिंदगी जीने के लिए शिक्षा की हर कदम पर आवश्यकता है। पौधरोपण कर छात्र—छात्राओं को अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि पौधा लगाने के साथ उसको सुरक्षित व संरक्षित किया जाय। उसको विकसित होने तक ध्यान दिया जाय। इसके पहले उन्होंने कक्षा 6 से इंटर तक के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने, वातावरण शुद्ध करने व प्राकृतिक असंतुलन कायम रखने के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण पर बल दिया गया। प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव ने डीएफओ श्री खरे, मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश चन्द्र जायसवाल आदि का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इसी क्रम में श्याम केसरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बीके गौतम ने डीएफओ को पर्यावरण सरंक्षण में अहम योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अवनीश सिंह, उमेश मिश्रा, कृपाशंकर यादव, विवेक सिंह, अंकित श्रीवास्तव, गुड्डू पांडेय, वन रेंजर रामजीत ने पाकड़, नीम, गुलमोहर, पीपल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर शिक्षक अनिल गुप्ता, एखलाक अहमद, गौरव श्रीवास्तव, चंद्रभान नागर सहित तमाम शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र, छात्राएं, अविभावक आदि उपस्थित रहे।