माँ दुर्गा जी विद्यालय में हुआ छात्र सम्मान समारोह

जौनपुर। माँ दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीक़पुर जौनपुर में नीट(यूजी) व आईआईटी जेईई(एडवांस) 2023 परीक्षा में सफ़ल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित एसपी(ग्रामीण) श्री शैलेंद्र सिंह व विद्यालय के प्रबंधक श्री सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने विद्यालय के सभी गौरवशाली छात्र-छात्राओं जिन्होंने उक्त परीक्षा में सफलता हासिल की तथा उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो इस वर्ष माँ दुर्गा जी विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने नीट(यूजी) में एवं 4 छात्रों ने जेईई(एडवांस)२०२३ परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही व बिना किसी कोचिंग की मदद या कोटा गये ही अच्छे रैंक से सफलता प्राप्त की है। जिनमें नीट(यूजी) की परीक्षा में विपिन कुमार ने 421 रैंक, आस्था सिंह ने 2700 रैंक, बिलाल अहमद ने 2274 रैंक, रीतिका सिंह ने 4432 रैंक, हर्षित प्रजापति ने 6939 रैंक व नैन्सी जयसवाल ने 7771 रैंक से सफलता प्राप्त की। वहीं आईआईटी जेईई(एडवांस) परीक्षा में रोहन भास्कर ने 416 रैंक के साथ आईआईटी रोपड़ में, अमन यादव ने 2207 रैंक ke साथ आईआईटी रुड़की, सुभांशु दूबे ने 5361 रैंक के साथ आईआईटी मद्रास व प्रखर मौर्य ने 7778 रैंक से आईआईटी में प्रवेश लेने में सफल रहे। उक्त अवसर पर सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व अपने माता पिता को दिया तथा विद्यालय के कक्षा बारहवीं के बच्चों को भी आगामी सफलता के टिप्स दिये। इस अवसर पर मुख्यअतिथि एसपी (ग्रामीण) ने सभी बच्चों की पहिले प्रयास में सफलता पाने पर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता पर आश्चर्य जताते हुए विद्यालय के प्रबंधतंत्र व शिक्षकों की जमकर तारीफ़ करते हुआ कहाँ की जौनपुर जैसे अल्प सुविधा वाले शहर में माँ दुर्गा जी विद्यालय के छात्रों का देश की प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्सेस रेट कोटा व बड़े शहरों के अपेक्षा ज़्यादा है ये हैरान करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र अपने आप में ही प्रेरणा स्रोत् है। अंत में विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने सभी सफ़ल छात्रों व अतिथियों का आभार प्रकट किया। सफल छात्रों ने अपने विद्यालय की स्मृति  स्वरूप अतिथियों के साथ प्रांगण में एक पौध का रोपण भी किया। इस अवसर पर सीओ (ट्रैफ़िक), टीआई विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2255236384371811819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item