केमिस्ट एण्ड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन इकाई गठित
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_683.html
जफराबाद, जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को जफराबाद नगर पंचायत इकाई का गठन नगर के दवा व्यवसाइयों की बैठक में किया। कयूम अंसारी अध्यक्ष, लालता प्रसाद मौर्य महामंत्री, ओम प्रकाश पाल कोषाध्यक्ष एवं डॉ राधेश्याम प्रजापति सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष मनोनीत किये गये। दवा व्यवसाइयों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान दौर में दवा व्यवसाइयों का संगठित होना आवश्यक है जिससे उनको उत्पीड़न से बचाया जा सके।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता और संचालन महामंत्री राजेंद्र निगम ने किया। इस अवसर पर संयोजक दिलीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्य, संयुक्त मंत्री दिनेश मौर्य, जफराबाद के दवा व्यवसायी अजीत सिंह, अब्दुल रहीम अंसारी, फैयाज हाशमी, शाहनवाज अली, अनूप जायसवाल, अजय अग्रहरी, धर्मेंद्र मौर्य, प्रशांत चौहान, अनिल सिंह, अवधेश चौहान, हिमांशु मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।