ऊमर वैश्य समिति द्वारा होनहारों को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_68.html
तेजीबाज़ार (जौनपुर) : जनपदीय श्री ऊमर वैश्य समिति जौनपुर के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से स्वजातीय छात्र-छात्राएं उपस्थित हुये, इस कार्यक्रम में 70% अंक प्राप्त किये हुए सभी बच्चों को मंच पर प्रशस्ति पत्र, बैग व शिक्षण सामग्री किट देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मान हेतु चार स्थान सुनिश्चित किया गया था जिसमें मुंगराबादशाहपुर सृष्टि पैलेस में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 32 बच्चों को मछलीशहर सुशीला पैलेस में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 29 बच्चों को बसेरवा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 11 बच्चों को वही सुजानगंज के नौरंगी मैरेज हाल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 33 होनहार बच्चों को दोपहर एक बजे प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ऊमर वैश्य ने बताया कि रविवार की दोपहर ऊमर वैश्य समिति द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण कुल 105 छात्र/छात्राओं को हमारी समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री डॉ0राकेश ऊमर वैश्य ने किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष व निवर्तमान मुंगराबादशाहपुर चेयरमैन कपिलमुनि ऊमर वैश्य ने ऊमर वैश्य समिति के कार्यो की सराहना करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप ऊमर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को करने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है, सामूहिक विवाह के संयोजक अशोक ऊमर ने क्रमानुसार सभी बच्चों में पुरस्कार का वितरण करवाया।
वही समिति के संगठन मंत्री संगमलाल ऊमर व घनश्याम ऊमर ने होनहारों का सम्मान किया।
इस मौके पर जिलामीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता पत्रकार, राजकुमार उर्फ राजू, श्यामधर एडवोकेट, राजेश ऊमर, लक्ष्मीचंद्र, शिव गोविंद, सोनू, राजीव, राजकुमार नेता, क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद ऊमर, सिद्धनाथ ओमर, लोलारक बबलू, सन्दीप ऊमर, पिंटू, डॉ0प्रह्लाद, अशोक, सहित पदाधिकारीगण, छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।