पाश्चात्य संस्थाओं का भारत विकास परिषद ही विकल्प: जीतेन्द्रानन्द सरस्वती

जौनपुर। भारत विकास परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर जौनपुर शाखा व महावीर शाखा (शाहगंज) ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वन्देमातरम गीत हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती (अखिल भारतीय जरनल सेक्रटरी अखिल भारतीय संत समिति/गंगा महासभा) ने अपने उद्बबोधन में मातृ शक्तियों से अनुरोध किया। साथ ही कहा कि अपने बच्चों पर नजर रखें, वह क्या करते हैं, कहां जाते हैं, किससे मिलते हैं, कब घर आते हैं। उन्होंने समाज में बालिकाओं के साथ हो रहे लव जिहाद पर अपने बेटियों को सचेत करें। संस्कारित करें। पाश्चात्य संस्थाओं पर जोरदार चोट करते हुये कहा कि इसका एक ही विकल्प है जो भारत विकास परिषद है। जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में जौनपुर शाखा ने कुटुंब संस्कार थीम के ऊपर गीत, नृत्य नाटिका एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। शाखाध्यक्ष शिव कुमार ने पूर्व अध्यक्षों, साहित्य, कला, संगीत, खेलकूद, पर्यावरण, कवि, चिकित्सा, गौ सेवा, योग आध्यात्मिक, मेधावी छात्र-छात्राओं, स्वतंत्रता सेनानी विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने के लिए और नशा मुक्त जौनपुर में सहयोग प्रदान करने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया। स्थापना दिवस पर विशिष्ट सानिध्य महासचिव नवीन श्रीवास्तव ने भारत विकास परिषद से लोगों को जुड़ने का आह्वान किया। भारत विकास परिषद पंचम सूत्रों पर कार्य कर परिषद का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम में महावीर शाखा (शाहगंज) व प्रान्तीय नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष शरद साहू, अवधेश गिरी, अतुल सिंह, सतेंद्र अग्रहरि, श्वेता अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल जायसवाल ने किया। अन्त में लोकेश साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 8381748604090180897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item