भाजपा सरकार धर्म के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया : शिवपाल
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_669.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव दूसरे दिन शक्तिपीठ शीतला धाम चौकिया का दर्शन पूजन किया और उन्होंने राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में मौजूद स्थानीय लोगों से कहा भाजपा सरकार धर्म के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है उनका धर्म में कोई भी आस्था विश्वास नहीं है वह सिर्फ़ धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करतें है समाजवादी पार्टी हर धर्मों का सम्मान करतीं हैं हम धर्म कर्म का राजनीतिक लाभ लेने वाले लोग नहीं है अपने-अपने आस्था का विषय जो हम करते हैं और भाजपा अपने ढोंग को धर्म से जोड़कर जनता को गुमराह करतीं हैं भाजपा वाले किसी धार्मिक स्थल पर जाते हैं उसके 1 सप्ताह पहले ही पूरी टीवी चैनलों पर चलने लगता है कि भला तारीख को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मंत्री दर्शन करने जा रहे हैं आस्थावान लोग बिना बताए दर्शन पूजन करने जाते हैं मै भी कल से जौनपुर आया हूँ शीतला माता के प्रति हमारी आस्था थी । बिना कोई प्रचार किए मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिनको भगवान में आस्था रहती है वह प्रचार नहीं करते हैं। जिनको भगवान के नाम पर गुमराह करना है वह दर्शन पूजन करने से पहले ही उसका प्रचार करने का काम करतें है जिसमें भाजपा नंबर एक पर है भाजपा के लोगों ने तो भगवान को भी जातियों में बाट दिया वह सिर्फ और सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं उनका विकास पर रोजगार महंगाई इस पर कोई ध्यान नहीं हैं भ्रष्टाचार लूट हत्या बलात्कार अपराध सबसे ज्यादा भाजपा सरकार मे हो रहा है वहां मुख्य विधायक लकी यादव, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, सत्येंद्र उपाध्याय,डां अवधनाथ पाल राहुल त्रिपाठी, आशू त्रिपाठी, तोजय त्रिपाठी, कन्हैया यादव, उमाशंकर प्रधान, प्रमोद यादव पुजारी विनय त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठीआदि लोग मौजूद रहे ।