डा. पालीवाल को मिला डा. एमएल मदान अवार्ड

 सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल को हैदराबाद में आयोजित चौथे इण्टरनेशनल कांफ्रेंस में डा. एमएल मदान एवार्ड मिला जिसे लेकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उक्त सम्मान उनके द्वारा पशु चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। गौरतलब हो कि विगत 21-23जून को हैदराबाद स्थित माला रेड्डी विश्वविद्यालय में कृषि और पशुपालन से सम्बंधित चौथा इण्टरनेशनल कान्फ्रेंस हुआ था। इसमें पशु चिकित्सा के क्षेत्र में डा. आलोक को सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए आनलाइन प्रशस्ति पत्र और डा. एमएल मदान एवार्ड दिया गया। डा. आलोक अपने कम समय की सेवा में अभी तक पशु चिकित्सा, लेख आदि के लिए प्रशस्ति पत्र, सुश्रुत गौरव रत्न सम्मान, लुई पाश्चर अवार्ड, पूर्वाचल गौरव सम्मान आदि से सम्मानित किए जा चुके हैं।उनके इस उपलब्धि पर परिजनों समेत क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

Related

जौनपुर 2511291480231333714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item