आधी रात को संदिग्ध हाल में मैजिक गाड़ी जली
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_652.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव में आधी रात को संदिग्ध हाल में एक मैजिक गाड़ी जल गई। पीड़ित ने गांव के ही दबंगों को मैजिक गाड़ी जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।जानकारी के अनुसार गोपालापुर निवासी मिथुन सोनकर अपनी मैजिक वाहन मंगलवार शाम को करीब 8 बजे घर के पास चौरा माता मंदिर के बगल खड़ा कर दिया और खाना खा करके घर के अन्दर सो गया। पीड़ित का आरोप है कि आधी रात में गांव के ही तीन दबंग युवक पहुंचे और मेरी मैजिक गाड़ी को जला दिये। आवाज सुनकर जागे परिजन तो आरोपी युवक भाग गये। लोग जुट गये लोगों ने किसी तरह आग बुझाया लेकिन तब तक 75 फ़ीसदी गाड़ी जल चुकी थी। मौके पर दारू पेट्रोल की शीशी मिली है। मामले की सूचना पुलिस को दी और गांव के ही युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक मामला पुलिस ने दर्ज नहीं किया है। घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव बना हुआ है।