शीघ्र निपुण लक्ष्य प्राप्त करायें: अमरदीप जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_650.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में गूगल मीट का आयोजन हुआ जहां अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने किया। मीट में प्राथमिक विद्यालय मखमेलपुर, प्राथमिक विद्यालय पठखौली पूरे आजम एवं प्राथमिक विद्यालय कनवरिया की समीक्षा हुई। सभी विद्यालयों ने अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की। खंड शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए पूरे मनोयोग से सभी उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। निपुण भारत योजना के अन्तर्गत प्रत्येक एआरपी को दिसम्बर 23 तक दस विद्यालय निपुण बनाना है, उसी क्रम में प्रथम गूगल बैठक में तीन विद्यालयों की समीक्षा की गई। श्री जायसवाल ने प्रत्येक विद्यालय के सभी अध्यापकों से निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा कर शीघ्र निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सभी को प्रेरित किया। इसी क्रम में एआरपी प्रशांत मिश्र ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व एवं खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में शाहगंज शीघ्र निपुण बनेगा। इसी क्रम में एआरपी ने निपुण लक्ष्य, निपुण तालिका, रीड एलांग, दीक्षा आदि पर चर्चा किया। गूगल मीट में सूर्यकान्त यादव, बृजेश यादव, संजय दुबे, विवेक राज, राम स्वरूप, अमित मौर्य, रीना गुप्ता, पन्ना लाल आदि शामिल रहे।