हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_65.html
खेतासराय(जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में बीते दिन हुए प्राणघातक हमले के तीन आरोपितों को सोमवार को पुलिस ने गांव की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया । आवश्यक कार्यवाही के सभी को चालान न्यायालय भेज दिया ।
एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि वह मय हमराह क्षेत्र में गश्त पर था । मुखबिर की सूचना पर प्रातः साढ़े छः बजे सोंगर पुलिया से तीन संदिग्ध खड़े दिखाई दिए । पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया । पूछताछ में अपना नाम विजय पुत्र बनवारी तथा उनके पुत्र आशीष और रोहन पुत्र मुरजू बताया । तीनो गांव में हुए प्राणघातक हमले में हत्या के प्रयास में नामजद है ।
घटना का मुख्य आरोपित विजय पर हत्या समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, विकेश चौहान समेत अन्य शामिल रहे ।