प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां में एसएमसी की हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_64.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां में शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाध्यापिका व एसएमसी अध्यक्ष की अध्यक्षता में एसएमसी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय में करवाने वाले आवश्यक कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबिता सिंह ने अध्यक्ष व सदस्यों के सामने विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत करवाने वाले कार्य, नये छात्रों के नामांकन में सहयोग प्रदान करने व विद्यालय परिसर में नियमित रूप से सफाईकर्मियों द्वारा साफ सफाई व्यवस्था रखने पर चर्चा की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने सदस्यों को अवगत कराया कि इस दौरान विद्यालय के स्टाफ टोली बनाकर नवीन नामांकन के लिए डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। इस मौके पूजा सिंह, ममता चतुर्वेदी, संगीता यादव, मनियोगिता देवी, नीलम यादव आदि मौजूद रहे।