समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता से सम्बन्धित विकास कार्यक्रम के बिन्दुओं हेतु निर्धारित नवीन 37 प्रपत्रों एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं पर मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, सेतु निगम, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की क्रमवार समीक्षा किया।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों को लक्षित कर अधिक से अधिक हेल्थ कार्ड बनवाने, फैमिली आईडी कार्ड बनवाने व आधार सीडिंग हेतु निर्देशित किया एवं उक्त के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर भी सम्बन्धित के साथ विस्तार से चर्चा किया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं के टीकाकरण में तेजी लाएं। पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में स्थित विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों के सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लायी जाये और एक कमेटी बनाकर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराई जाय जिससे शासन की मंशा के अनुरूप ससमय कार्य पूर्ण हो सके।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय औद्योगिक निर्माण निगम लिमिटेड को यथासंभव शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण का कार्य कराने, अपात्रों का चिन्हीकरण कर उनका नाम सूची से हटाने एवं पात्रों का नाम सूची में जोड़ने हेतु निर्देशित किया। एक्सईएन विद्युत विभाग को कावड़ यात्रा एवं बारिश के मौसम के मद्देनजर शोभा यात्रा के दौरान लटकते हुए तारों को हटाने आदि के संदर्भ में निर्देश दिया गया।
साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क मरम्मत, बोरिंग, पाइप लाइन, चौपाल में कितने आवेदन आए व कितने ऑनलाइन हुए एवं कितने स्वीकृत हुए के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग को अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया के समस्त शिव मंदिरों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें, मंदिरों के आसपास कूड़ा ना दिखे। इसके लिए आस—पास के लोगों को जागरूक करने और गंदगी फैलाने वालों लोगों पर जुर्माना लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़कों के गड्ढों को समय से न भरने पर कार्यदायी संस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने संचारी रोगों को लेकर एक माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा। साथ ही कहा कि संचारी रोगों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम कराए जाए। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण करा कर उसकी आईडी जेनरेट कराएं और पौधरोपण के लिए लाए गए पौधों की गुणवत्ता अच्छी हो। उन्होंने निर्देश दिया कि नर्सरी का भी सत्यापन कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का चयन कर उनका हेल्थ कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं एवं मरीजों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6967048461726634408

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item