बारिश से बिजली व्यवस्था चरमराई खम्भे टूटे जमीन पर पड़ा है तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_6.html
जौनपुर। मछलीशहर विकास खंड के बंधवा बाजार स्थित कुंवरपुर त्रिमुहानी पर मछलीशहर जंघई मार्ग पर दो खम्भे पिछले तीन दिनों से टूटकर धरासाई हो गये हैं जिस कारण तार टूट कर जमीन पर गिर पड़े हैं। स्थानीय लोग बिजली बाधित होने से परेशान हैं चूंकि तार व्यस्त सड़क के किनारे है इसलिए राहगीरों में डर व्याप्त है।
उधर मछलीशहर विद्युत उपकेंद्र बिजली बाधित होने से बंधवा बाजार फीडर की आपूर्ति बृहस्पतिवार से ही पर बुरा प्रभाव पड़ा है। लगातार दो दिन बिजली गुल रहने के बाद शनिवार की रात कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई थी। रविवार की भोर से ही बंधवा बाजार तथा आस-पास के गांवों में बिजली फिर से गुल है जो 11 बजे तक बहाल नहीं हो सकी है।बिजली आपूर्ति में बाधा से सामान्य जनजीवन और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बुरा प्रभाव पडा है।