हमारे पूर्वज प्रेरणास्रोत हैं, उनके आदर्शों को पालन करना हमारा परम कर्तव्य: दिनेश टण्डन

जौनपुर। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक डॉ प्रमोद वाचस्पति के पिता डॉ तारकनाथ की 31वीं पुण्यतिथि पर रूहट्टा स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा एवं काव्य गोष्ठी के रूप में मनी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. पीसी विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी रहे। डॉ तारकनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि को अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं अध्यक्ष असीम मछलीशहरी ने माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ तारकनाथ जी एक कुशल चिकित्सक एवं समाजसेवी थे। मृदुभाषी एवं सामाजिक होने के साथ आयुर्वेद के विशेषज्ञ थे। हम सभी को अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए। हमारे पूर्वज प्रेरणा के स्रोत हैं और उनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात उपस्थित कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
काव्य पाठ करने वालों ने डॉ अंगद राही, डॉ अजय विक्रम सिंह, राजेश पांडेय एडवोकेट, फूलचंद भारती, चंद्रमणि पांडेय, अरविंद कुमार, मोनिस जौनपुरी, अंसार जौनपुरी, डॉ संजय सिंह सागर, रामजीत मिश्रा, मजहर आसिफ, अब्बास एहसास, रमेश चंद सेठ, आशिक जौनपुरी, अमृत प्रकाश, आशुतोष पाल, इं. आरपी सोनकर, अखिलेश शुक्ला एडवोकेट, मुनि डॉ राजेंद्र प्रसाद आर्य आजमगढ़ी, ओम प्रकाश तिवारी डिप्टी साहब, डा. पीसी विश्वकर्मा, असीम मछलीशहरी, शकुंतला शुक्ला एडवोकेट, सुमति श्रीवास्तव आदि का नाम उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद वाचस्पति ने किया। अन्त में संस्थाध्यक्ष असीम मछलीशहरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

JAUNPUR 5032470004952061794

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item