ठाकुर कृष्णानाथ की पुष्यतिथि पर मेधावी छात्रों के लिए टीडी कालेज को दी गई आर्थिक सहायता

साइंस के मेधावी छात्रों व खिलाड़ियों के लिए दिया गया पैसा 

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाले साइंस के मेधावी छात्रों की शिक्षा व बेहतर खिलाड़ियों को उनके जरुरी संसाधन के लिए बुधवार को रघुवंशी शिक्षण संस्थान की ओर से ढ़ाई लाख का चेक और प्रदान किया गया। इसके पहले संस्थान ने डेढ़ लाख रुपया फिक्स किया था। इस तरह से अब कुल चार लाख की राशि ठाकुर कृष्णानाथ सिंह रघुवंशी स्मारक निधी में फिक्स डिपाजिट हो गया।

ताकि इसके ब्याज से टीडी कालेज के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विज्ञान संकाय के गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जन्तु विज्ञान एवं बनस्पति विज्ञान विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय में खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को  नगदी राशि , प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया जा सके। 

नगर में संचालित होली चाइल्ड स्कूल में बुधवार को रघुवंशी शिक्षण संस्थान के संस्थापक ठा.कृष्णानाथ सिंह की पांचवी पुष्यतिथि मनायी गयी। टीडी कालेज प्रबंधतंत्र के अध्यक्ष प्रो. श्री प्रकाश सिंह, प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य होली चाइल्ड नीलम सिंह, कलक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी, पूर्व सभासद विनय सिंह समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। संस्थान के मुख्य संचालक डा. अशोक रघुवंशी ने बताया कि पिता जी सैदव यही कहते थे कि शिक्षा वह सोपान है जिस पर चढ़कर मनुष्य किसी भी ऊंचाई पर पहुंच सकता है। उन्हीं की परिकल्पना से इस संस्थान की नींव पड़ी। 

प्रबंधक टीडी कालेज राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि टीडी कालेज के मेधावियों के लिए इस शिक्षण संस्थान की सोच को देखकर हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। 

इस मौके पर पूविवि शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डा. विजय प्रताप सिंह, डा. जेपी सिंह, डा. कालिका यादव, सभासद डा. अर्चना सिंह, डा. रेनू सिंह, डा. अजय कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5151269817072620952

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item