लाइन बाजार पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_591.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना लाइन बाजार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने धारा 304 भादंवि व 15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 से सम्बन्धित अभियुक्त माधव चौहान पुत्र स्व. दिनकर चौहान निवासी मुरादगंज थाना लाइन बाजार मुरादगंज तिराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दिग्विजय सिंह के अलावा हे0का0 विकास सिंह, का0 सुनील कुमार शामिल रहे।