खेत में रास्ता बनाने से मना करने पर युवती की पिटाई
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_559.html
केराकत | (जौनपुर ) : खेत में रास्ता बनाने से मना करने पर रास्ता बनवा रहे युवक ने मना करने वाली युवती की पिटाई कर दी | युवती ने केराकत कोतवाली थाने में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है | पुलिस मामले की जांच कर रही है |
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के धरौरा गांव निवासी मेवाती की शिकायत है कि उनके खेत आराजी संख्या 212 में उनके गांव का बृजेश यादव जबरदस्ती रास्ता और ईंट की दीवार बना रहा था | आरोप है कि मना करने पर उसने अश्लील गालियां दी और पिटाई की |
युवती की शिकायत है कि युवक ने उसे गाड़ी से कुचलने की भी धमकी दी है | युवती अपने घर की रेखा और सीमा को लेकर कोतवाली पहुंची और नामजद तहरीर दी | पुलिस मामले की जांच कर रही है |