हफ्ते भर से लापता युवक का नहीं मिला सुराग

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर गांव का 19 वर्षीय युवक हफ्ते भर से लापता हो गया है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक युवक का कुछ भी पता न लग सका है। जानकारी के अनुसार उक्त का निवासी विनोद मौर्य का 19 वर्षीय पुत्र प्रसांत मौर्य 20 जुलाई को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा देने के लिए घर से निकला हुआ था लेकिन देर शाम बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने विश्वविद्यालय से लेकर घर तक छानबीन कर डाला लेकिन प्रशांत का कुछ पता नहीं लग सका। थक—हार करके प्रशांत की मां दुर्गावती ने सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई लेकिन अभी तक प्रशांत की कोई अता—पता नहीं लग सका है। परिजनों की मानें तो प्रशांत के गायब हो जाने के बाद रिश्तेदार सहित आस—पास के क्षेत्रों में पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जगह-जगह सीसीटीवी खंगाले गये लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लग सका जिसके चलते परिजनों में मायूसी छायी हुई है।

पूविवि के सीसीटीवी कैमरे पर परिजनों ने उठाये सवाल
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा देने आए प्रशांत मौर्या के गायब हो जाने के बाद परिजनों ने विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की मांग रखी। परिजनों की मानें तो विवि में लगे सीसीटीवी कैमरे कई खराब तो कई कैमरे ठीक से काम ही नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते प्रशांत का पता चल पाना मुश्किल हो गया है। परिजनों ने पूविवि की कुलपति से सीसीटीवी कैमरे की जांच करवाने की मांग किया है।

Related

जौनपुर 3578343041405466409

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item