"अखिल भारतीय शिक्षा समागम" का हुआ आयोजन
उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के कुल 2807 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा देखा गया। उक्त कार्यक्रम को देखने हेतु विद्यालयों में टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर के माध्यम से देखने व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सभी द्वारा सुना गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम श्री से चयनित विद्यालयों में व्यवस्था हेतु प्रथम किस्त की धनराशि का प्रेषण भी विद्यालयों के खातों में बटन दबाकर स्थानांतरित की गई, जिस पर उपस्थित जनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पीएम श्री से चयनित विद्यालयों में एआरपी, एसआरजी की ड्यूटी लगाई गई थी। शेष विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालित किए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को दिखाने हेतु इसका सफल आयोजन किया गया, जिसके लिए उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक, एआरपी, खंड शिक्षा अधिकारी, एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।