लघु फिल्म 'हेलमेट' की शूटिंग हुई पूरी
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_53.html
जौनपुर। सीट बेल्ट, हेलमेट जैसे गम्भीर मुद्दे पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बनाई जा रही लघु फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी। यातायात पुलिस द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का शुभ मुहूर्त पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने किया था। फिल्म के डायरेक्टर सलमान शेख ने बताया कि इस फिल्म में चाहे बाइक सवार हो या कार सवार, दुर्घटना के शिकार होते हैं तो दो जिंदगियों के साथ उनका परिवार भी तबाह हो जाता है। इंसान का जीवन कितना अनमोल है, इस फिल्म में दर्शाया गया है। क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक देवेश सिंह ने कहा कि यह फिल्म जौनपुर के माध्यम से पूरे प्रदेश और देश में दिखाकर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। टीआई जीडी शुक्ला ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से जागरूक होकर किसी एक की जान भी हम बचा लेते हैं तो हमारी मेहनत सफल होती है। इस अवसर पर एक्टर आशीष माली, काजोल सोनकर, डा. प्रिया, मीनाज शेख, हिमांशु राय के साथ कैमरामैन जिग्नेश मौर्य सहित यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे।