उपस्थिति बढ़ाने में सहयोग करें अभिभावक: अमरदीप
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_524.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धौरइल में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संजय यादव ने किया।
मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने चौपाल में उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से भेजे गये धन का शत प्रतिशत सदुपयोग हो, बच्चों को गणवेश में ही विद्यालय भेजा जाए। एआरपी प्रशांत मिश्र ने सभी को निपुण लक्ष्य से अवगत कराया। प्रधानाध्यापिका पूनम यादव ने अपने विद्यालय को शीघ्र निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। इस मौके पर प्रदीप, धर्मेन्द्र, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।