घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी का पुलिस ने नही लगाया सुराग
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_520.html
खेतासराय(जौनपुर)शनिवार को थाना क्षेत्र के जमदहा गांव स्तिथ मानीमोड़ के समीप घर के बाहर खड़ी गायब बाइक का पुलिस सुराग नही लगा रही है । पुलिस की एक्शन की बात तो दूर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने में भी कतरा रही । पीड़ित अब थाने का चक्कर लगा रहा है ।
दअसल उक्त गांव निवासी शहनवाज शनिवार की शाम लगभग चार बजे घर के बाहर स्प्लेंडर प्लस खड़ी कर अंदर गया । आरोप है कि थोड़ी देर बाद वह बाहर आया तो गाड़ी गायब मिली । काफ़ी खोजबीन की लेकिन कही सुराग पता नही चला । घटना की सूचना पुलिस को मौखिक और तहरीर देकर की लेकिन पुलिस ने कोई ऐक्शन लेना उचित नही समझा । अब पीड़ित प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा ।
इस बाबत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि वाहन स्वामी की तहरीर मिली है, जाँच कर का कार्रवाई की जाएगी ।