जनता का फोन नहीं उठाते जेई सोंगर
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_506.html
खेतासराय(जौनपुर)
कहते हैं कि जब अफसरशाही चढ़ती है तो अच्छे अच्छे अधिकारी उसमें डूबे रहते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देशित किया है कि जन समस्याओं का तत्काल निराकरण हो तथा अधिकारी कर्मचारी जनता के फोन का जवाब अवश्य दें परन्तु मुख्यमंत्री के इस निर्देश का विद्युत विभाग के जेई सन्तोष कुमार पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा।
जेई साहब पर अफसरशाही की खुमारी यूँ चढ़ी की उतरने का नाम ही नहीं ले रही है और चढ़े भी क्यों न साहब? साहब का ठहरे बिजली खराब हो तो उनकी बला से क्या मतलब है जनता भुगते, लेकिन महाशय का फोन नहीं उठता । कसम से डीएम,एसडीएम भी फेल हैं इनके आगे। अब देखने वाली बात है कि जिलाधिकारी ऐसे अफ़सरो पर कब लगाम लगाते है ?