जिला समाज कल्याण विभाग व द मर्सी क्लब ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_472.html
जौनपुर। सरकार के मंशानुसार जिले में वृहद रुप से पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को शहर के चहारसू चौराहा, किला रोड, सद्भावना पुल के पास दर्जनों पौधरोपण जिला समाज कल्याण अधिकारी व उनकी टीम के साथ मिलकर जिले की अग्रणी संस्था द मर्सी क्लब ने किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने बताया कि हमारी टीम शहर में लगातार पौधारोपण का कार्य कर रही है। द मर्सी क्लब के चेयरमैन एजाज अहमद ने बताया कि पौधरोपण के साथ—साथ उनकी टीम उसके संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दे रही है। ताकि एक भी पौधा खराब न होने पाये। उनको जाली लगवाने का काम भी जारी है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से महिला शक्ति की टीम नीता वर्मा, बबिता, प्रतिमा सिंह, राजेश सिंह, रियाजुल हक, कलीम सिद्दीकी, मोहमद खालिक, मनोज सेठ, शब्बीर हैदर, जय सिंह राजपूत, फिरोज, सब्बीर, शोभना स्मृति, राखी सिंह आदि मौजूद रहे।