ढाई माह बाद भी हत्या के प्रयास का नहीं हुआ खुलासा हाथ पर हाथ रख बैठी खुटहन पुलिस
शेरापट्टी गांव निवासी चंद्रसेन यादव उर्फ पप्पू चंद्रापैराडाइज इंटर कालेज के प्रबंधक हैं । रोज की तरह बीते 28 अप्रैल को सुबह वे चौराहे के बगल दुकान पर बैठ अपना मोबाइल देख रहे थे। तभी बदलापुर की तरफ से अपाची सवार दो बदमाश वहां पहुंच एक बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा हो गया। दूसरा जेब में रखा तमंचा निकाल पप्पू की कनपटी पर पीछे से फायर करने लगा। कट की आवाज के साथ फायर मिस हो गया। दुकानदार व वहां बैठे अन्य लोग पहले तो दहशत में आ गए। मिस फायर होता देख वे लोग भी हिम्मत जुटा कर ललकारने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश उसी बाइक पर बैठ खेतासराय की तरफ भाग गए। भागते समय कई स्थानों पर उनका सीसीटीवी फुटेज भी कैमरे में कैद हो गया है। दोनों लाल शर्ट पहने हुए बाइक से भाग रहे हैं।
उस समय यहां तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव घटना का शीघ्र खुलासा करने का दावा करते ही रह गए । उनके स्थानंतरण के बाद थाने की जिम्मेदारी योगेन्द्र सिंह को मिली। वह भी इस घटना को लेकर विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि उनका दावा है कि पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है। इसका अनावरण जल्द ही कर लिया जायेगा।