मर्सी क्लब ने महिला थाने में किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_427.html
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा के सहयोग से जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द मर्सी क्लब ने महिला थाना लाइन बाजार में दर्जनों पौधे थाना प्रभारी सरोज रानी की उपस्थिति में लगाये। इस मौके पर द मर्सी क्लब के चेयरमैन एजाज अहमद ने अपने क्लब के क्रियाकलाप से थाना प्रभारी को अवगत कराया। नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने अपनी टीम के साथ पौधे लगाने में सहयोग किया। इस अवसर पर कार्यकारी सदस्य राजेश सिंह, रियाजुल हक, मोहमद खालिक, मनोज सेठ, जय सिंह राजपूत, फिरोज, सब्बीर, शोभना स्मृति, राखी सिंह, कलीम सिद्दीकी, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।