वरिष्ठ अधिवक्ता केदारनाथ की मनायी गयी पुण्यतिथि

 जौनपुर। केदारनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति की द्वितीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में बार के सभागार में मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा एम०एल०सी० वाराणसी स्नातक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने किया जहां महामंत्री लाल बहादुर यादव विशिष्ट अतिथि रहे।

मुख्य अतिथि ने केदारनाथ यादव के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर सभी लोगों ने मुक्त कण्ठ से उनकी सरलता और विद्वता की बात की है। सभी को उनके आदर्शो का अनुकरण करना चाहिए। केदारनाथ यादव के सुपुत्र ओम प्रकाश यादव अधिवक्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो मेरे पिता थे। उनके बारे में कितना भी कहूं, कम है। अध्यक्षीय उद्बोधन में बार के अध्यक्ष ने केदारनाथ जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वह हम लोगों के आदर्श है।
कार्यक्रम का संचालन हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता कन्हैया लाल श्रीवास्तव, रामफेर उपाध्याय, जयंत्री प्रसाद पूर्व महामंत्री, पल्टू राम, बृजेश यादव पूर्व महामंत्री, अभय यादव, राम आश्रय यादव, संतोष श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद सोनकर, जे०पी० पाल, सुशील श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अमरेश पाण्डेय, अजय रंजन, सूबेदार यादव, सुनील यादव (एलआईसी), बजरंग बहादुर यादव, लक्ष्मी नारायण यादव सहित तमाम अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8033262120022425121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item